18 May, 2021

भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत

1.मौलिक अधिकार ,न्यायपालिका की स्वतंत्रता, निर्वाचित राष्ट्रपति एवम उस पर महाभियोग, न्यायिक पुनरावलोकन , संविधान की सर्वोच्चता, उपराष्ट्रपति , उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने एवं वित्तीय आपात आदि तत्व किस देश के संविधान से लिए गए हैं?




... Answer is A)
सयुक्त राष्ट्र अमेरिका.

2.संसदात्मक शासन प्रणाली एकल नागरिकता एवं विधि निर्माण किस देश के संविधान से लिए गए हैं?




... Answer is B)
ब्रिटेन.

3.नीति निर्देशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिया गया है?




... Answer is A)
आयरलैंड.

4.प्रस्तावना की भाषा समवर्ती सूची का प्रावधान केंद्र एवं राज्य के बीच संबंध तथा शक्तियों का विभाजन संसदीय विशेषाधिकार किस देश के सविधान से लिए गए हैं?




... Answer is C)
ऑस्ट्रेलिया.

5.संविधान संशोधन की प्रक्रिया का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है?




... Answer is B)
दक्षिण अफ्रिका.

6.मौलिक कर्तव्यों का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है?




... Answer is D)
रूस.

7.विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया किस देश के संविधान से लिया गया हैं?




... Answer is A)
जापान.

8.संघात्मक विशेषताएं,अवशिष्ट शक्तियां केंद्र के पास,राज्यपाल की नियुक्ति विषयक प्रक्रिया,संघ एवं राज्य के बीच शक्ति विभाजन आदि तत्व किस देश के संविधान से लिया गया है?




... Answer is D)
कनाडा.

9.आपातकाल के प्रवर्तन के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां किस देश के संविधान से लिया गया है?




... Answer is D)
जर्मनी.

10. भारतीय संविधान के अनेक देशी और विदेशी स्रोत हैं लेकिन भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव किस अधिनियम का पाड़ा।




... Answer is A)
भारतीय शासन अधिनियम 1935.

No comments:

Post a Comment

जनरल विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र,
विभिन्न परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर ,वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

Featured Post

मुख्य फसले

चावल की फसल चावल विश्व की मुख्य खाद्य फ़सल है। यह उष्ण कटिबंधीय और उपोष्ण कटिबंधीय प्रदेशों का मुख्य आहार है। चावल के लिए उच्च तापमान, अधिक आ...