A:- अनुच्छेद 17 में
Q:- अनुच्छेद 19 में मूल संविधान में 7 तरह की स्वतंत्रता का उल्लेख था अब सिर्फ छह हैं यह है कौन से संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया।
A:-44 वा संविधान संशोधन 1978
Q:- प्रेस की स्वतंत्रता का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
A:-अनुच्छेद 19 में
Q:- सविधान के किस भाग को भारत का अधिकार पत्र कहा जाता है?
A:- भाग 3 को
Q:- कौन से संविधान संशोधन के द्वारा 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराई गई?
A:- 86 वा संविधान संसोधन–2002
Q:- 14 वर्ष से कम आयु वाले किसी बच्चे को कारखानों, खानों या अन्य किसी जोखिम भरे काम पर नियुक्त नहीं किया जा सकता हैं किस अनुच्छेद में वणित हैं?
A:–अनुच्छेद 24 में
Q:- अनुच्छेद 24 में
42 वे संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया?
A:- अनुच्छेद 51A
Q:- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?
A:- अनुच्छेद 40
Q:- वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?
A:- वर्तमान समय में 470 अनुच्छेद,तथा 12 अनुसूचियाँ हैं और ये 25 भागों में विभाजित हैं तथा मूल संविधान में 395 अनुच्छेद,8 अनुसूचियां थी जो 22भागों में विभाजित थी।
Q:- संविधान के अनुच्छेद 1 में भारत को क्या कहा गया है?
A:- राज्यों का संघ
Q:– शिक्षा जो प्रारंभ में राज्य सूची का विषय था उसे समवर्ती सूची में स्थानांतरित किया गया?
Ans:–42 वें संशोधन द्वारा
Q:– पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है?
Ans:– अनुच्छेद 243 के अंतर्गत
Q:– भारतीय संविधान में किस प्रकार की शासन प्रणाली की व्यवस्था की गई है?
Ans:– संसदात्मक
Q:– संविधान का कौन सा अनुच्छेद मंत्री परिषद के गठन के बारे में आधारभूत नियम निर्धारित करता है?
Ans:– अनुच्छेद 75
Q:– संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है?
Ans:– अनुच्छेद 110
Q:– भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति में अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
Ans:– अनुच्छेद 123
Q:– भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सन्वैधानिक प्रावधानों की संघीय संसद/ राज्य विधान पालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों /कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करती है?
Ans:– अनुच्छेद 249
Q:– संसद को संविधान संशोधन का अधिकार दिया गया है किस अनुच्छेद में?
Ans:– अनुच्छेद 368 में
Q:– भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में उपबंध क्या गया है?
Ans:– अस्पृश्यता उन्मूलन का
Q:– भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है?
Ans:– अनुच्छेद 335
Q:–भारतीय संविधान में समता का अधिकार 5 अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है यह हैं?
Ans:– अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18 तक
Q:–जिस संविधान संशोधन से नागरिकों के संपत्ति के अधिकार का मूल अधिकारों की सूची से निष्कासन किया गया है वह है?
Ans:– 44वा संशोधन
Q:–मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद में पारित किया था?
🔹भारत के संविधान द्वारा
🔹दिसंबर 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा
🔹संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा
Ans:–उपरोक्त सभी के द्वारा
Q:–राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से संबंधित है?
Ans :–अनुच्छेद 51
Q:–निम्नलिखित में से कौन संविधान के 42 वें संशोधन द्वारा नीति निर्देशक तत्वों में नहीं जोड़ा गया?
Ans:–समान आचार संहिता
कुछ महत्त्वपूर्ण अनुच्छेद निम्नलिखित हैं।
अनुच्छेद 53:–भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित है
अनुच्छेद 60 :- राष्ट्रपति की शपथ
अनुच्छेद 61 :- राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया
अनुच्छेद 63 :- भारत का उपराष्ट्रपति
भारत का राष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है (अनुच्छेद 64 एवं अनुच्छेद 89)
अनुच्छेद 64 :- उपराष्ट्रपति का राज्यसभा का पदेन सभापति होना
अनुच्छेद 65 :- राष्ट्रीयपति के पद खाली रहने पर उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के हैसियत से कार्य करता है।
अनुच्छेद 66 :- उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद 67 :- उपराष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद 68 :- उप राष्ट्रपति के पद की रिक्त पद भरने के लिए निर्वाचन
अनुच्छेद 69 :- उप राष्ट्रपति द्वारा शपथ
अनुच्छेद 70 :- अन्य आकस्मिकता में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
अनुच्छेद 71. :- राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधित विषय
अनुच्छेद 72 :-क्षमादान की शक्ति
अनुच्छेद 73 :- संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
अनुच्छेद 74 :- राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
अनुच्छेद 75 :- के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा।
अनुच्छेद 76 :- भारत का महान्यायवादी
अनुच्छेद 77 :- भारत सरकार के कार्य का संचालन
अनुच्छेद 78 :- राष्ट्रपति को जानकारी देने के प्रधानमंत्री के कर्तव्य
अनुच्छेद 79 :- भारत की संसद राष्ट्रपति राज्य सभा तथा लोक सभा से मिलकर बनती है।
अनुच्छेद 80 :- राज्य सभा की सरंचना
अनुच्छेद 81 :- लोकसभा की संरचना
अनुच्छेद 83 :- संसद के सदनो की अवधि
अनुच्छेद 84 :-संसद के सदस्यों के लिए अहर्ता
अनुच्छेद 85 :- संसद का सत्र सत्रावसान और विघटन
अनुच्छेद 87 :- राष्ट्रपति का विशेष अभी भाषण
अनुच्छेद 88 :- सदनों के बारे में मंत्रियों और महानयायवादी अधिकार
अनुच्छेद 89 :-राज्यसभा का सभापति और उपसभापति
अनुच्छेद 90 :- उपसभापति का पद रिक्त होना या पद हटाया जाना
अनुच्छेद :–92 जब सभापति व उपसभापति को पद से हटाने का संकल्प विचाराधीन हो तो वह पीठासीन नहीं होगा
अनुच्छेद 93 के अनुसार लोकसभा स्वयं ही अपने सदस्यों में से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष का निर्वाचन करेगी।
उच्चतम न्यायालय का गठन संबंधी प्रावधान अनुच्छेद 124 में दिया गया है
No comments:
Post a Comment
जनरल विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र,
विभिन्न परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर ,वन लाइनर प्रश्न और उत्तर