1 May Happy Labour Day 2021: मई महीने की 1 तारीख को हर साल मजदूर दिवस मनाया जाता है। भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत 1 मई 1923 को लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान ने चेन्नई में की थी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला मजदूर दिवस 1 मई 1886 में मनाया गया था। भारत में लेबर डे को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस, मई दिवस, कामगार दिन, इंटरनेशनल वर्कर डे, वर्कर डे भी कहा जाता है।
विश्व टूना दिवस (World Tuna Day) हर साल 2 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है.
दुनिया में 2 मई लाफ्टर डे के रूप में मनाया जाता है विश्व हास्य दिवस यानी वर्ल्ड लाफ्टर डे सेलिब्रेशन 1998 में शुरु हुआ।
दुनियाभर में हर साल तीन मई को विश्व प्रेस आजादी दिवस (World Press Freedom Day) मनाया जाता है.पिछले महीने 20 अप्रैल को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2021 की लिस्ट जारी की गई, जिसमें भारत इस साल भी 180 देशों की सूची में 142वें नंबर पर रहा. पिछले साल भी भारत इसी नंबर पर रहा था
प्रतिवर्ष मई माह के पहले मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष इसे 4 मई को मनाया जा रहा है।
4 मई, इस दिन दुनिया भर में फायर फाइटर दिवस यानी अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता है।
5 मई विश्व हाथ स्वच्छता दिवस (World Hand Hygiene Day)
2021 के लिए विषय है 'सेकंड सेव लाइव्स: क्लीन योर हैंड्स (Seconds Save Lives: Clean Your Hands)’
वर्ल्ड एथलेटिक्स डे 2021 इस वर्ष 7 मई को मनाया गया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स डे की दिनांक प्रत्येक वर्ष बदलती रहती है जिसे IAAF द्वारा निर्धारित किया जाता है, पहला विश्व एथलेटिक्स दिवस 1996 में मनाया गया
8 मई
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया?(2021)
इस बार 8 मई को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया गया साल में दो बार मनाया जाता हैं पहला मई के दूसरे शनिवार और दूसरा अक्तूबर के दूसरे शनिवार को। यह विलुप्त हो रही विभिन्न पक्षियों कि प्रजाति को बचाने के लिय मनाया जाता हैं। इस बार का विषय Sing, Fly, Soar – Like a Bird!” है।
8 मई World thalasemia day यह एक आनुवांशिक रक्त रोग है थैलेसीमिया रक्त संबंधी बीमारी है विश्व थैलेसीमिया दिवस 2021 का विषय “ग्लोबल थैलेसीमिया समुदाय के पार स्वास्थ्य असमानताओं को संबोधित करना”
8 मई विश्व रेड क्रॉस दिवस
विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मानवीय ज़िंदगी को बचाना और सेहतमंद रखना है। रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट हैं।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई
हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है.
16 मई अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस
16 मई को इस अवसर के लिए चुना गया था क्योंकि यह भौतिक विज्ञानी और इंजीनियर थियोडोर मेमन द्वारा 1960 में लेजर के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ का प्रतीक है।
16 मई सिक्किम दिवस
सिक्किम के किसान अपने खेतों में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं करते। इसी कारण सिक्किम को शत-प्रतिशत जैविक राज्य का दर्जा प्राप्त है।
17 मई 2021 विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस
अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना 17 मई 1865 और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में हैं
इस साल की थीम "चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल परिवर्तन को गति देना" हैं।
जैव विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (या विश्व जैव विविधता दिवस) जैव विविधता के मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए एक संयुक्त राष्ट्र-स्वीकृत अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। यह वर्तमान में 22 मई को आयोजित किया जाता है।
इसे सबसे पहले साल 1993 में मनाया गया था। उस समय यह 29 दिसंबर को मनाया गया था। इसके बाद साल 2001 से यह हर साल 22 मई को मनाया जाता है।
इस साल की थीम We're part of the solution #ForNature
23 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. World Turtle Day
25 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस
Q:–भारत में आज के दिन (21 मई) को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
Ans:–आतंकवाद विरोधी दिवस।
31 मई :–विश्व तम्बाकू रोधी दिवस – 31 मई
No comments:
Post a Comment
जनरल विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र,
विभिन्न परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर ,वन लाइनर प्रश्न और उत्तर